श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कन्हैयास्थान मंदिर में होगा भव्य महोत्सव, विदेशों से भी जुटेंगे श्रद्धालु
साहिबगंज: राजमहल प्रखंड स्थित कन्हैयास्थान इस्कॉन मंदिर परिसर में इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अगस्त 2025 को भजन-कीर्तन और मंदिर परिसर की भव्य सजावट के साथ होगा।
रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर महाआरती, शृंगार दर्शन और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय भक्तों और मोहल्ले वासियों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा रहा है।
आयोजन समिति ने बताया कि इस अवसर पर न केवल देश के विभिन्न हिस्सों से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं का आगमन होगा। समिति ने भक्तों से अपील की कि वे समय पर पहुंचकर महोत्सव का लाभ उठाएं और इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की आनंदमयी बेला का हिस्सा बनें।
0 Response to "श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कन्हैयास्थान मंदिर में होगा भव्य महोत्सव, विदेशों से भी जुटेंगे श्रद्धालु"
Post a Comment