कालाजार प्रभावित बच्चा गांव पहुंचे सिविल सर्जन, संध्या चौपाल में हुआ स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण
साहिबगंज: स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान के नेतृत्व में रविवार देर शाम खैरा स्थित कालाजार प्रभावित बच्चा गांव में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
चौपाल में मिली ये सुविधाएं
-
ग्रामीणों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच
-
मरीजों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण
-
ग्रामीणों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण
-
बीमारियों जैसे कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया और डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी
सिविल सर्जन की अपील
डॉ. रामदेव पासवान ने कहा कि सरकार की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को बीमारियों से बचाव के तरीके सिखाना और उन्हें समय पर स्वास्थ्य लाभ दिलाना है।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।
0 Response to "कालाजार प्रभावित बच्चा गांव पहुंचे सिविल सर्जन, संध्या चौपाल में हुआ स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण"
Post a Comment