साहिबगंज के प्रशांत शेखर को मिला "वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस" अवॉर्ड
सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा बार रक्तदान कर बनाया कीर्तिमान
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के ‘रक्तवीर’ प्रशांत शेखर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें "वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस" (इंग्लैंड) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने और रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह में रहे कई दिग्गज
मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व लोकमत मीडिया ग्रुप महाराष्ट्र के फाउंडर राजेंद्र दादर, अमेरिका की ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी के संचालक डॉ. मधु कृष्णन, और इस्कॉन (इंडिया) के वाइस प्रेसिडेंट सूर्य दास प्रभु ने प्रशांत शेखर को चमचती हुई ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर बॉलीवुड और टीवी जगत से रूप पटेल, पंकज बेरी और राघव सचल सहित कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने प्रशांत के जुनून और सेवा भाव की सराहना की।
मां को समर्पित किया अवॉर्ड
समाजसेवा का लिया संकल्प
प्रशांत ने वादा किया कि वे आगे भी रक्तदान और सामाजिक कार्यों में पूरी निष्ठा से लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे लगातार ऐसे कार्य करते रहेंगे जिससे साहिबगंज का नाम पूरे देश में रोशन हो।
Thank you soo much bhaiya aapka support hamesha milla hai mujhe
ReplyDelete