साहिबगंज के 20,753 छात्रों को मिलेंगी मुफ्त साइकिलें, की योजना के तहत वितरण शुरू


साहिबगंज जिले के 20,753 छात्रों को मिलेंगी मुफ्त साइकिलें, झारखंड सरकार की योजना के तहत वितरण शुरू

साहिबगंज जिले के 20,753 छात्रों को मिलेंगी मुफ्त साइकिलें, झारखंड सरकार की योजना के तहत वितरण शुरू

साहिबगंज: वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत झारखंड सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साहिबगंज जिले के 461 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 8वीं के 20,753 छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य दूरदराज़ इलाकों में शिक्षा को प्रोत्साहित करना और विद्यार्थियों की विद्यालय तक पहुंच को सरल बनाना है।

जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार, योजना से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों की सामाजिक श्रेणियों का वितरण निम्नानुसार है:

  • कुल छात्र (10,972):

    • अनुसूचित जनजाति (ST): 1,434

    • अनुसूचित जाति (SC): 784

    • पिछड़ा वर्ग (BC): 3,067

    • अल्पसंख्यक (MIN): 4,687

  • कुल छात्राएं (10,781):

    • अनुसूचित जनजाति: 1,450

    • अनुसूचित जाति: 741

    • पिछड़ा वर्ग: 3,057

    • अल्पसंख्यक: 5,533

प्रखंडवार साइकिल वितरण आंकड़े:

  • उधवा: 4,069

  • बरहरवा: 3,811

  • राजमहल: 3,463

  • बरहेट: 2,179

  • साहिबगंज: 2,075

  • बोरियो: 1,484

  • पतना: 1,332

  • मंडरो: 1,206

  • तालझारी: 1,134

जिला स्तरीय साइकिल वितरण समिति द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार साइकिल वितरण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। कई स्कूलों में वितरण कार्य आरंभ भी हो चुका है, जबकि शेष विद्यालयों में यह प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी।

यह योजना राज्य सरकार की उन प्रमुख पहलों में शामिल है जो ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में शिक्षा की पहुंच को सुलभ और सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज के 20,753 छात्रों को मिलेंगी मुफ्त साइकिलें, की योजना के तहत वितरण शुरू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel