देवघर में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने किया स्थल निरीक्षण


देवघर में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने किया स्थल निरीक्षण

देवघर: बाबा नगरी देवघर को जल्द ही एक और बड़ी स्वास्थ्य सुविधा मिलने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को डहुआ मौजा में प्रस्तावित 13 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया, जहां 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज और 420 बेड वाला अस्पताल पीपीपी मोड में बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार के साथ बैठक के बाद मंत्री परिषद को भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले दो वर्षों में अस्पताल, फिर अगले तीन वर्षों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा।

निरीक्षण के दौरान देवघर के सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
यह नया संस्थान देवघर में एम्स के बाद दूसरी बड़ी स्वास्थ्य सुविधा होगी, जिससे झारखंड, बिहार और बंगाल के मरीजों को लाभ मिलेगा।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "देवघर में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार ने किया स्थल निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel