आज पधारेंगे भगवान गणेश, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
साहिबगंज : गणेश चतुर्थी का पावन पर्व इस वर्ष 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार उदया तिथि को ही शुभ माना जाता है, इसलिए गणेश चतुर्थी का व्रत और भगवान गणेश की स्थापना इसी दिन होगी।
गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
गणेश प्रतिमा की स्थापना का सबसे शुभ समय मध्याह्न काल है।
-
समय: सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:40 बजे तक।
गणेश स्थापना एवं पूजन विधि
-
सबसे पहले पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ कर फूलों, रंगोली और दीपों से सजाएं।
-
भगवान गणेश की ऐसी प्रतिमा चुनें, जिसकी सूंड बाईं ओर हो और एक हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में हो।
-
शुभ मुहूर्त में प्रतिमा को वेदी पर लाल या पीले वस्त्र बिछाकर स्थापित करें।
-
पूजा से पहले जल, फूल और चावल लेकर व्रत या संकल्प करें।
-
मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करते हुए भगवान का आह्वान करें।
-
गणेश जी को पंचामृत से स्नान कराएं, नए वस्त्र और आभूषण पहनाएं।
-
उनके प्रिय भोग मोदक और लड्डू अर्पित करें।
-
दूर्वा घास, लाल फूल और सिंदूर चढ़ाकर आरती करें और परिवार संग भजन गाएं।
धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश की आराधना से घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है तथा सभी विघ्न दूर हो जाते हैं।
0 Response to "आज पधारेंगे भगवान गणेश, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि"
Post a Comment