टीबी मरीजों को निःशुल्क एक्स-रे जांच की सुविधा, अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक में हुआ निर्णय
बरहरवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहरवा की अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी अनोज़ कुमार, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार और नगर प्रबंधक महफूज आलम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। विशेष रूप से, क्षय रोग (टीबी) मरीजों को निःशुल्क एक्स-रे जांच उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि यदि जांच में क्षय रोग की पुष्टि होती है तो जांच शुल्क वापस किया जाएगा।
अन्य निर्णयों में क्षय रोगियों को गोद लेने, सहियाओं को प्रोत्साहन राशि देने, बीटीटी क्लस्टर में बदलाव, आईआरएस का नियमित छिड़काव, आंगनबाड़ी केंद्रों पर जांच टेबल उपलब्ध कराना, टीकाकरण की नियमित निगरानी और अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने पर विशेष जोर दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे स्वास्थ्य योजनाओं में लापरवाही न बरतें, मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करें और सभी स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की नियमित जांच सुनिश्चित करें।
बैठक में डॉ. ऋषभ देव, बीपीएम संजय सिंह, राजीव रंजन, नवल किशोर साह, दिनेश कुमार, अजय कुमार, प्रताप कुमार और सोनेलाल टुडू सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।।
0 Response to "टीबी मरीजों को निःशुल्क एक्स-रे जांच की सुविधा, अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक में हुआ निर्णय"
Post a Comment