साहिबगंज में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह
साहिबगंज: जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर तीन दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई है। सदर प्रखंड अंतर्गत चौक बाजार, पूर्वी फाटक, तिलकधारी कुआं, गोड़ाबाड़ी हटिया, सकरूगढ़ सहित कई मोहल्लों में भक्तों ने गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।
हर साल की तरह इस बार भी समिति सदस्यों की अगुवाई में श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान गणेश की आराधना हो रही है।
गोड़ाबाड़ी हटिया में श्रीगणेश पूजा समिति द्वारा सजे-धजे पंडाल में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां भक्तगण बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं, पूर्वी फाटक की पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल में गणपति की स्थापना कर पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है।
इसके अलावा, कई समितियों द्वारा रात्रि में बच्चों के डांस कंपटीशन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बच्चों और युवाओं में गणेश पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं भी पूजा-अर्चना में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।
पूरे इलाके में भक्ति और उत्साह का माहौल है, जहां भगवान गणेश की वंदना और मंगलकामनाओं के साथ त्योहार की रौनक देखते ही बन रही है।
0 Response to "साहिबगंज में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह"
Post a Comment