बीच बाजारों में संचालित हो रही अवैद्य बूचड़खाने, हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने की अन्यत्र स्थानांतरण की मांग
बीच बाजारों में संचालित हो रही अवैद्य बूचड़खाने, हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने की अन्यत्र स्थानांतरण की मांग, 100 मीटर के दायरे में हैं कई मंदिरें और विद्यालय
साहिबगंज : शहर के नीमग़ाछ स्थित पेट्रोल पंप के निकट जिरवाबाड़ी स्थित बीच बाजार एवं घने मोहल्लों में संचालित मांस की दुकानों के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को निकलकर सामने आया है। इस बाबत हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि घने बाजारों और मुहल्लों में संचालित होने वाले इन मांस की दुकानों को हटाकर एकांत स्थल पर स्थानांतरित करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि मीट दुकानदार खुले में गंदगी फेंकते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल जाती है और आवारा कुत्ते-बिल्लियों का जामवाडा बढ़ जाता है, जिससे आए दिन सड़क हादसे होने लगे हैं। सकूली बच्चों को सबसे अधिक दिक्कत होती है। राह चलते बच्चे कटते जानवरों के खून और गंदगी देखते हैं, तो कई बार उनकी तबीयत बिगड़ जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि इन दुकानों के 100 मीटर के दायरे में माता दुर्गा और माता काली का मंदिर है, 200 मीटर पर हनुमान मंदिर और 150 मीटर की दूरी पर विद्यालय अवस्थित है। इतना ही नहीं, सौ दो सौ मीटर पर थाना भी है।
इसके बावजूद भी प्रशासन ने अब तक ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि जब मुर्गों से लदी गाड़ियां आती हैं तो बदबू और भीड़-भाड़ से रास्ता जाम हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जिरवाबाड़ी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राजमहल, बरहरवा, बोरियो, बरहेट सहित अन्य प्रखंडों की भी कमोबेश यही स्थिति है। ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों की वजह से उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की है।
0 Response to "बीच बाजारों में संचालित हो रही अवैद्य बूचड़खाने, हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने की अन्यत्र स्थानांतरण की मांग"
Post a Comment