गंगा के उफान से साहिबगंज में दो दिन स्कूल बंद, 1600 घरों के 8000 लोग प्रभावित
साहिबगंज: गंगा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने और बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के सरकारी और निजी विद्यालयों को दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश 11 और 12 अगस्त 2025 को लागू रहेगा।
उपायुक्त कार्यालय के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग ने बताया कि दियारा क्षेत्र और शहरी इलाकों के कई मोहल्लों में पानी भर गया है, जिससे स्कूली बच्चों के आवागमन में कठिनाई हो रही थी।
जानकारी के अनुसार, बाढ़ से अब तक लगभग 1600 घरों के करीब 8000 लोग प्रभावित हुए हैं। नगर परिषद और जिला प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। नावों की व्यवस्था, प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराना और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है। प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
0 Response to "गंगा के उफान से साहिबगंज में दो दिन स्कूल बंद, 1600 घरों के 8000 लोग प्रभावित"
Post a Comment