मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ी, पारस अस्पताल पहुँचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर के विधायक हफीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं अस्पताल पहुँचे। उनके साथ मंत्री इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय, शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव समेत कई विधायक व मंत्री भी अस्पताल पहुंचे और हफीजुल हसन का हालचाल जाना।
गौरतलब है कि हफीजुल हसन ने इसी वर्ष जुलाई में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हार्ट सर्जरी कराई थी। उस समय भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचे थे। कल्पना सोरेन ने उस मुलाक़ात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की थीं।
फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है।
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ी, पारस अस्पताल पहुँचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन"
Post a Comment