वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शीशम की सिल्ली से लदी नाव जब्त


वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शीशम की सिल्ली से लदी नाव जब्त

साहिबगंज: वन विभाग ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर सकरीगली के निकट गंगा नदी के बसकोला घाट पर कार्रवाई करते हुए अवैध शीशम की सिल्ली (बोटा) से भरी एक नाव जब्त कर ली।

सूत्रों के अनुसार, विभाग को जानकारी मिली थी कि गंगा नदी के जलमार्ग से लकड़ी की तस्करी की जा रही है। टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध नाव को रोककर तलाशी ली, जिसमें 12 शीशम की सिल्ली बरामद हुई। नाव सवार कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

वनरक्षी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि गंगा के बढ़े जलस्तर और दियारा क्षेत्र से पलायन का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जिला वन पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने आश्वासन दिया कि अवैध लकड़ी परिवहन और वन्य संसाधनों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कार्रवाई में वनरक्षी इंद्रजीत कुमार, पप्पू कुमार, संतोष यादव, अभिषेक आनंद, नवल कुमार और पप्पू शर्मा सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शीशम की सिल्ली से लदी नाव जब्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel