स्वतंत्रता दिवस: साहिबगंज में डीसी-एसपी ने फुल ड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा, दी सख्त हिदायतें


स्वतंत्रता दिवस: साहिबगंज में डीसी-एसपी ने फुल ड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा, दी सख्त हिदायतें

साहिबगंज: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मुख्य समारोह की तैयारियों के तहत बुधवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी हेमन्त सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल का संयुक्त निरीक्षण किया।

रिहर्सल में जिला बल के जवान, एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, झा.स.पु-9, गृहरक्षक, ग्रामीण पुलिस बल, भारतीय स्काउट एवं गाइड, बैंड दल सहित सभी प्रतिभागी निर्धारित क्रम में परेड में शामिल हुए।

निरीक्षण के दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और सटीक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह में सुरक्षा, यातायात, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, मंच सज्जा और अतिथियों के स्वागत की व्यवस्था उच्च मानकों के अनुरूप होनी चाहिए।
एसपी अमित कुमार सिंह ने पुलिस और यातायात कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दिन किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़ या अव्यवस्था न हो और सभी आगंतुकों की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम स्थल सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में डीसी हेमन्त सती ध्वजारोहण करेंगे। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "स्वतंत्रता दिवस: साहिबगंज में डीसी-एसपी ने फुल ड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा, दी सख्त हिदायतें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel