डीसी कक्ष में हुआ जनता दरबार, कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा
साहिबगंज : मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त हेमन्त सती की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।
उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार और शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पात्र लाभुकों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जाए।
जनता दरबार में भूमि विवाद, लंबित मामलों का निष्पादन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने या सुधार कराने जैसे कई मुद्दों पर आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया, जबकि अन्य मामलों को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी, ताकि लोगों को उनके अधिकार और सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
0 Response to "डीसी कक्ष में हुआ जनता दरबार, कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा"
Post a Comment