सितंबर में पटना मेट्रो की शुरुआत, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पटना : बिहारवासियों को लंबे इंतजार के बाद पटना मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में पटना आकर मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने उद्घाटन की तैयारियाँ तेज कर दी हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से औपचारिक स्वीकृति अभी नहीं मिली है।
ट्रायल रन और तकनीकी तैयारी
सुरक्षा जांच और सिग्नलिंग
यह ट्रायल रन प्राथमिक कॉरिडोर पर होगा। इस दौरान मेट्रो की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक से जुड़ी सुरक्षा मानकों की गहन जांच की जाएगी। सफलता मिलने के बाद ही इसे आम यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।
कंट्रोल सेंटर से निगरानी
पटना मेट्रो डिपो का आरएसएस कंट्रोल रूम, जिसे ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (OCC) कहा जाता है, पूरे नेटवर्क की निगरानी करेगा। यहां से ट्रेन मूवमेंट, सिग्नलिंग, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा प्रणाली पर वास्तविक समय में नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम में लगे कैमरे, सेंसर और अन्य आधुनिक उपकरण पूरे मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा और संचालन सुनिश्चित करेंगे।
0 Response to "सितंबर में पटना मेट्रो की शुरुआत, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन"
Post a Comment