पतंजलि योग समिति ने जिलेवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
पतंजलि योग समिति ने जिलेवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, समारोह में शामिल होने का आमंत्रण
साहिबगंज: पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुबोध कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर जिलेवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आजादी का यह महापर्व देशवासियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है।
सुबोध कुमार ने बताया कि इस अवसर पर योग भवन, साहिबगंज में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा, “आप हमारे अपने हैं और आपकी उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत होगी।”
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण से होगा। इसके बाद योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ भारत का संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले योग साधकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
योग समिति के सदस्यों ने जिलेवासियों से अपील की कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें और उसके गौरव को बनाए रखने में सहयोग दें।
0 Response to "पतंजलि योग समिति ने जिलेवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"
Post a Comment