प्रेस क्लब बरहरवा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रखा


प्रेस क्लब बरहरवा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रखा

साहिबगंज: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बरहरवा प्रखंड प्रेस क्लब ने गहरा शोक व्यक्त किया। मंगलवार को आरबी पैलेस में प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक देशमुख की अगुवाई में शोक सभा आयोजित हुई। इस दौरान प्रेस क्लब के बैनर तले शिबू सोरेन की तस्वीर पर पत्रकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नम आंखों से याद किया।

पत्रकारों और समाजसेवियों ने जताई संवेदनाएं

प्रेस क्लब के संरक्षक मनोहर लाल चौहान ने कहा—
"शिबू सोरेन के निधन से पूरा राज्य शोकाकुल है। झारखंड के जल, जंगल और जमीन की स्मिता को बचाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।"

वहीं, समाजसेवी सुमन कुमार ने कहा—
"उनके निधन से झारखंड और भारतीय राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। हमारी संवेदनाएं हेमंत सोरेन परिवार और उनके प्रशंसकों के साथ हैं।"

पत्रकार आनंद भगत ने कहा कि दिशोम गुरु गरीब, वंचित और मेहनतकश वर्गों की आवाज़ थे। वे आदिवासी अधिकारों के प्रबल पैरोकार थे और सामाजिक न्याय एवं आदिवासी कल्याण के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

शोक सभा में मौजूद रहे:

इस अवसर पर सुमन कुमार, दीपक देशमुख, अजीत कुमार साहा, अजय कुशवाहा, अभिजीत कुमार, आनंद भगत, मोहित सहित कई पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "प्रेस क्लब बरहरवा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन रखा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel