वैश्य महासभा ने आयोजित की शोक सभा, पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि


वैश्य महासभा ने आयोजित की शोक सभा, पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

साहिबगंज। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को एल.सी. रोड स्थित वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय ऊमरवैश्य महासभा के तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता संगठन के झारखंड प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने की।

कार्यक्रम के दौरान दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने “शिबू सोरेन अमर रहें” के नारे भी लगाए। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दिशोम गुरु के बताए आदर्शों पर चलने और समाज के हर वर्ग की सेवा करने का संकल्प लिया।

प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा,

“शिबू सोरेन का आकस्मिक निधन पूरे राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। वे आदिवासी संघर्ष के प्रतीक थे और गरीबों तथा वंचितों की सच्ची आवाज थे। उनका जीवन सदैव जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए समर्पित रहा।”

वहीं, डॉ. विजय कुमार ने कहा कि झारखंड ने एक युगदृष्टा, समाजसेवी और जनजातीय चेतना के अग्रदूत को खो दिया है। शिबू सोरेन न केवल झारखंड आंदोलन के दिशोम गुरु थे, बल्कि पूरे देश में महान आदिवासी नेता के रूप में पहचाने जाते थे।

इस शोक सभा में डॉ. विजय कुमार, उदय कुमार साह, श्रवण कुमार मोदी, नरेश कुमार उर्फ बंटी, रोहित कुमार, विकास कुमार साह, चेतन राज, आशीष कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार मोदी, संतोष कुमार, संजय कुमार मोदी, अजीत कुमार, अमरनाथ प्रसाद, अरुण कुमार मोदी, अमित कुमार साह, प्रणव कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "वैश्य महासभा ने आयोजित की शोक सभा, पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel