साहिबगंज में रक्षाबंधन पर बहनों की पहली पसंद बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखियां, दो घंटे में 500 से अधिक बिकीं


साहिबगंज में रक्षाबंधन पर बहनों की पहली पसंद बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखियां, दो घंटे में 500 से अधिक बिकीं

साहिबगंज: भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन इस बार साहिबगंज में एक नए अंदाज़ में मनाया जा रहा है। बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की विशेष राखी सबसे ज्यादा चर्चा में है।

यह अनोखी राखी देशभक्ति और शहादत को सलाम करती है, जिसमें त्याग, संकल्प और शुभता का संदेश निहित है। दुकानों में सजी इन राखियों पर देश के वीर जवानों को नमन करने वाले स्लोगन लिखे हैं, जो खरीददारों का ध्यान खींच रहे हैं।

बाजारों में राखी खरीद रहीं बहनों का कहना है –

"यह राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि देश के लिए गर्व की भावनात्मक डोर है। इसे बांधते समय शहीदों का आशीर्वाद भी मिलेगा।"

चौक बाजार, एलसी रोड, पश्चिमी फाटक, पेट्रोल पंप और अन्य प्रमुख बाजारों में इन राखियों की जमकर बिक्री हो रही है। एक दुकानदार ने बताया कि –

"सिर्फ दो घंटे में 500 से ज्यादा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखियां बिक चुकी हैं। बहनें खास तौर पर इन्हें ही ढूंढते हुए आ रही हैं।"

इस पहल ने रक्षाबंधन के त्यौहार को एक नया आयाम दिया है। अब यह पर्व न केवल भाई-बहन के रिश्ते का उत्सव है, बल्कि देशभक्ति का संदेश भी हर घर तक पहुंचा रहा है।

गौरतलब है कि देशभर की तरह साहिबगंज में भी रक्षाबंधन का पावन त्योहार शनिवार, 9 अगस्त 2025 को मनाया जा रहा है


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में रक्षाबंधन पर बहनों की पहली पसंद बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ राखियां, दो घंटे में 500 से अधिक बिकीं"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel