8 या 9 अगस्त? जानें रक्षाबंधन की सही तारीख, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल
साहिबगंज: रक्षाबंधन 2025 को लेकर लोगों के मन में सवाल है कि इस साल 8 अगस्त को मनाएं या 9 अगस्त को? दरअसल, इस बार सावन पूर्णिमा दो दिन पड़ रही है, लेकिन उदया तिथि के अनुसार रक्षा बंधन का पर्व 9 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को मनाया जाएगा।
📅 रक्षाबंधन 2025 की तिथि:
-
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2:12 बजे
-
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 9 अगस्त 2025 को दोपहर 1:24 बजे
🚫 भद्रा काल:
-
भद्रा काल शुरू: 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे
-
भद्रा काल समाप्त: 9 अगस्त की रात 1:52 बजे➡️ राहत की बात यह है कि 9 अगस्त को सूर्योदय से पहले ही भद्रा समाप्त हो जाएगी, इसलिए रक्षाबंधन के दिन भद्रा दोष का प्रभाव नहीं होगा।
🕐 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त:
-
मुहूर्त शुरू: 9 अगस्त सुबह 5:47 बजे
-
मुहूर्त समाप्त: 9 अगस्त दोपहर 1:24 बजे❌ राहुकाल: सुबह 9:07 से 10:47 तक — इस समय राखी बांधना वर्जित माना जाता है।रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "8 या 9 अगस्त? जानें रक्षाबंधन की सही तारीख, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल"
Post a Comment