स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी बैठक आयोजित, 14 अगस्त को संध्या 3 बजे निकलेगी तिरंगा यात्रा


स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी बैठक आयोजित, 14 अगस्त को संध्या 3 बजे निकलेगी तिरंगा यात्रा

बरहरवा (साहिबगंज): स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर बरहरवा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को एक अहम तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सन्नी कुमार दास ने की।

बैठक में सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में आयोजित होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रमों की समय-सारणी की समीक्षा की गई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहरवा के कार्यक्रम समय में आंशिक बदलाव किया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 14 अगस्त को संध्या 3 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो पतना चौक से प्रारंभ होकर स्टेशन चौक तक जाएगी। इस यात्रा में व्यापारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। बीडीओ ने कहा कि यह यात्रा देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के लिए आयोजित की जाती है।

इसके अतिरिक्त, स्वतंत्रता दिवस की सुबह 5 बजे से शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक (नो-एंट्री) लगाने का भी निर्देश जारी किया गया है ताकि कार्यक्रम शांति व सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।

बैठक में थाना प्रभारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रखंड प्रशासन ने सभी संस्थानों को समयबद्ध और गरिमामय आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी बैठक आयोजित, 14 अगस्त को संध्या 3 बजे निकलेगी तिरंगा यात्रा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel