मिलिए बिहार के मुकेश अंबानी से: पत्रकार से बने 10,000 करोड़ रुपए रेवेन्यू वाले बिजनेस टायकून
पटना: कभी एक स्थानीय अखबार में पत्रकारिता करने वाले रविंद्र किशोर सिन्हा आज भारत की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी SIS (Security and Intelligence Services) के संस्थापक हैं। 1971 में उन्होंने बिहार के अंग्रेजी अखबार सर्च लाइट से करियर शुरू किया था और उसी दौरान हुए भारत-पाक युद्ध की रिपोर्टिंग की थी। सैनिकों के अनुशासन और समर्पण से प्रभावित होकर उन्होंने रिटायर सैनिकों को रोजगार देने का संकल्प लिया और 1974 में सिर्फ 250 रुपये की पूंजी से व्यवसाय की नींव रखी।
शुरुआत में उन्होंने 14 रिटायर सैनिकों को 400 रुपये मासिक वेतन पर काम पर रखा। यही कंपनी आगे चलकर देश-विदेश में सुरक्षा सेवाओं का बड़ा नाम बनी।
SIS कंपनी का सफर
-
1991: कंपनी में 1000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे।
-
2002: रेवेन्यू 25 करोड़ रुपये से अधिक।
-
2008: कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में कारोबार शुरू किया।
-
2015: 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी जुड़े।
-
2017: SIS भारत की पहली सिक्योरिटी कंपनी बनी जो NSE पर लिस्टेड हुई।
-
2022: कंपनी का रेवेन्यू 10,000 करोड़ रुपये से पार।
रविंद्र किशोर सिन्हा के योगदान को देखते हुए साल 2014 में उन्हें भाजपा की ओर से राज्यसभा सदस्यता भी मिली। आज वे बिहार के उन चुनिंदा उद्यमियों में गिने जाते हैं, जिन्होंने देशभर में रोजगार और बिजनेस की नई पहचान बनाई है।
0 Response to "मिलिए बिहार के मुकेश अंबानी से: पत्रकार से बने 10,000 करोड़ रुपए रेवेन्यू वाले बिजनेस टायकून"
Post a Comment