साहिबगंज में बाढ़ का पानी कई मोहल्लों में घुसा, 13-14 अगस्त को स्कूल बंद


साहिबगंज में बाढ़ का पानी कई मोहल्लों में घुसा, 13-14 अगस्त को स्कूल बंद

साहिबगंज: गंगा नदी के उफान और कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी भर जाने से जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 13 और 14 अगस्त के लिए बंद करने का आदेश दिया है। तीन दिन पहले भी उपायुक्त ने 11 और 12 अगस्त को स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी किया था।

उपायुक्त कार्यालय की आपदा प्रबंधन शाखा के अनुसार, केंद्रीय जल आयोग, पटना ने गंगा में खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर जलवृद्धि का अनुमान लगाया है। प्रभावित इलाकों में पानी भर जाने से स्कूली बच्चों और शिक्षकों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया।

गंगा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण दियारा क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है। शहरी इलाके के हबीबपुर, रसूलपुर दहला, भरतीया कॉलोनी समेत कई मोहल्लों में पानी घुस चुका है, जिससे लगभग 1600 घरों के 8000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। सड़कों पर पानी भरने से बच्चों के स्कूल आने-जाने में दिक्कत हो रही थी।

इस बीच, जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। नगर परिषद ने नावों की व्यवस्था के साथ-साथ राहत सामग्री वितरण की शुरुआत की है। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और चुना का छिड़काव भी कराया जा रहा है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठा रहा है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में बाढ़ का पानी कई मोहल्लों में घुसा, 13-14 अगस्त को स्कूल बंद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel