अखिलेश यादव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, कहा- युगों-युगों तक याद रहेंगे गुरुजी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद अखिलेश यादव मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के रामगढ़, नेमरा स्थित पैतृक आवास पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक बसंत सोरेन और अन्य परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और ढांढ़स बंधाया। उन्होंने मुख्यमंत्री की माता रूपी सोरेन से आत्मीय भेंट की और कहा कि इस कठिन समय में पूरा झारखंड आपके साथ खड़ा है। आपका संबल ही मुख्यमंत्री को शक्ति देगा।
उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपने जीवन का हर पल आदिवासी, दलित, शोषित, पीड़ित और वंचित समुदायों के कल्याण के लिए समर्पित किया। गुरुजी का संघर्ष, आदर्श और व्यक्तित्व सदैव प्रेरणा देता रहेगा। भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत और समाज को दी गई दिशा हमेशा याद की जाएगी।
0 Response to "अखिलेश यादव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, कहा- युगों-युगों तक याद रहेंगे गुरुजी"
Post a Comment