साहिबगंज में लगातार बारिश से सब्जियों के दाम दोगुने, आम जनता पर महंगाई की मार
साहिबगंज: जिले में औसत से अधिक बारिश ने किसानों और आम जनता दोनों को परेशान कर दिया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण हरी सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे बाजार में आवक कम और दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई की सीधी मार मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय परिवारों पर पड़ रही है।
शहर के पूर्वी फाटक, मदनशाही, पेट्रोल पंप जिरवाबाड़ी समेत अन्य सब्जी मंडियों में भिंडी ₹60 प्रति किलो, करेला ₹80 प्रति किलो, लौकी ₹50 प्रति नग, परवल ₹70 प्रति किलो, झिंगली ₹60 प्रति किलो, बंधा गोभी ₹70 प्रति किलो, पेनारु व कुंदरु ₹50 प्रति किलो, बैंगन ₹60 प्रति किलो और टमाटर ₹100 प्रति किलो बिक रहे हैं।
किसानों और फुटकर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि भारी बारिश से पैदावार कम होने या नष्ट हो जाने के कारण मांग और आपूर्ति में असंतुलन पैदा हो गया है, जिससे दामों में तेजी आई है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक मौसम में सुधार और फसल की आपूर्ति सामान्य नहीं होती, तब तक दामों में कमी की संभावना कम है।
0 Response to "साहिबगंज में लगातार बारिश से सब्जियों के दाम दोगुने, आम जनता पर महंगाई की मार"
Post a Comment