साहिबगंज सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, सिविल सर्जन की बड़ी पहल
साहिबगंज: जिले के लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। इसके तहत जल्द ही साहिबगंज सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।
डॉ. पासवान हाल ही में बिहार के भागलपुर दौरे पर गए, जहां उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों और संस्थागत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), भागलपुर की अध्यक्ष डॉ. रेखा झा और सचिव डॉ. आर.पी. जायसवाल से चर्चा की। सचिव ने आईएमए के चिकित्सकों से साहिबगंज में सहयोग देने का आह्वान किया।
सिविल सर्जन ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, मायागंज के विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी बातचीत की। इनमें रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रसून कुमार, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नीरज शरॉफ और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. पंकज कुमार शामिल थे। बैठक में साहिबगंज सदर अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू करने पर विस्तार से चर्चा हुई।
डॉ. पंकज कुमार सहित कई चिकित्सकों ने साहिबगंज में अपनी सेवाएं देने की सहमति भी जताई। सिविल सर्जन ने बताया कि भागलपुर के विशेषज्ञ समय-समय पर साहिबगंज आकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। जल्द ही दो विशेषज्ञ डॉक्टर सदर अस्पताल में कार्यभार संभालेंगे।
स्थानीय लोगों के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है क्योंकि अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा।
0 Response to "साहिबगंज सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, सिविल सर्जन की बड़ी पहल"
Post a Comment