पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, ललमटिया जंगल से बरामद हो रहे थे हथियार
साहिबगंज, 11 अगस्त: साहिबगंज जिले के कुख्यात अपराधी और पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्या हांसदा रविवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूर्या को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर ललमटिया के जंगल में छुपाए गए हथियार बरामद किए जा रहे थे। इसी दौरान उसने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूर्या हांसदा पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज थे। 9 जनवरी 2020 को गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बहादुरचक में अदाणी कंपनी की वाटर पाइपलाइन परियोजना के वाहनों को आग लगाने की घटना में भी उसका नाम सामने आया था।
राजनीतिक सफर की बात करें तो सूर्या हांसदा तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके थे, जिसमें दो बार जेवीएम और एक बार भाजपा से किस्मत आजमाई। 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बोरियो सीट से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ा था, जहां वह दूसरे स्थान पर रहे थे। उस समय पार्टी ने पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी का टिकट काटकर उन्हें उम्मीदवार बनाया था।
0 Response to "पूर्व भाजपा प्रत्याशी सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, ललमटिया जंगल से बरामद हो रहे थे हथियार"
Post a Comment