भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई 'अबुआ आवास योजना', जियो टैग के नाम पर होती है वसूली
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई 'अबुआ आवास योजना', जियो टैग के नाम पर होती है वसूली, रोजगार सेवक महादेव रक्षित पर एक विधवा ने लगाया घुस मांगने का आरोप
साहिबगंज : अबुआ आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। बोरियो प्रखंड में जिओ टैग के नाम पर नजराना वसूलने का एक नया मामला सामने आया है। बोरियो प्रखंड के संथाली पंचायत अंतर्गत जीरूल गांव से एक विधवा महिला मकु मुर्मू, पति मधु मरांडी ने आवास प्रभारी महादेव रक्षित पर 20 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले भी कई लाभुकों ने महादेव रक्षित पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था। मकु मुर्मू ने बताया कि आवास प्रभारी ने जिओ टैग करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की और राशि नहीं देने पर तीसरी किस्त का भुगतान नहीं करने की धमकी दी।
महादेव रक्षित ने लाभुक से 5 हजार रुपये नगद लिए। इसके पहले भी सुशीला ने 8 हजार और बसंती देवी ने 5 हजार रुपए देने की बात कही है। इसके अलावा भी कई अन्य लाभुकों ने महादेव रक्षित पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है।
बोरियो संथाली पंचायत की मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी ने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बरहेट प्रखंड में भी आवास के लाभुकों से अवैध राशि वसूली का मामला सामने आया था, जिसके बाद महादेव रक्षित का बोरियो प्रखंड में स्थानांतरण कर दिया गया था। हालांकि, महादेव रक्षित ने पैसे मांगने की बात से इनकार किया है और आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
0 Response to "भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई 'अबुआ आवास योजना', जियो टैग के नाम पर होती है वसूली"
Post a Comment