सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण
साहिबगंज : विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बाबूलालाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, राजमहल के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बोरियो की प्रधानाचार्या हेमा कुमारी ने भाग लिया।
निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता, ओंकार और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित से हुई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित भी उपस्थित थे। मिथिलेश कुमार सिंह और हेमा कुमारी ने विद्यालय आरंभ से समाप्ति तक की गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव दिए।
निरीक्षण के पश्चात विद्यालय के आचार्य बंधु के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय के विकास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए और आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए योजनाएं बनाई गईं। आचार्य अमित कुमार ने कहा कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अपने राष्ट्र की सभ्यता और संस्कृति अनुरूप भावी पीढ़ी को शिक्षा देने के लिए जाना जाता है।
0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण"
Post a Comment