संगठन सृजन अभियान की समीक्षा करेंगे AICC के साहिबगंज जिला पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु
संगठन सृजन अभियान की समीक्षा करेंगे AICC के साहिबगंज जिला पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु, जिलाध्यक्ष के चुनाव में निभाएंगे अहम भूमिका
साहिबगंज : कांग्रेस पार्टी साहिबगंज जिले में संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर रही है। यह बैठक 5 सितंबर 2025 को आजाद नगर, छोटा पचगढ़ स्थित स्वयंवर बैंक्विट हॉल में आयोजित की जाएगी।
बैठक में AICC पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु, प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष समशेर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बरकतउल्लाह खान ने कहा कि बैठक में संगठन सृजन अभियान 2025 की समीक्षा की जाएगी और जिला अध्यक्ष चयन हेतु महत्वपूर्ण रायशुमारी भी की जाएगी।
बैठक में जिला अध्यक्ष के चयन के लिए चर्चा होगी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सुझाव भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद 4:00 बजे अपराह्न को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के नेता मीडिया से बातचीत करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद टोकिया प्रभु सभी कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे और उनके विचारों को सुनेगे।
जिलाध्यक्ष ने जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ नेताओं, प्रखंड अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, अग्रणी मंच, मोर्चा एवं विभागों के अध्यक्षों, वर्तमान एवं पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि, प्रखंड पर्यवेक्षकों को समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।
0 Response to "संगठन सृजन अभियान की समीक्षा करेंगे AICC के साहिबगंज जिला पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु"
Post a Comment