राजमहल सांसद विजय हांसदा ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोलकाता से की मुलाकात
राजमहल सांसद विजय हांसदा ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोलकाता से की मुलाकात, यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग
साहिबगंज : राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोलकाता से मुलाकात की और रेलयात्री सुविधाओं के विस्तार और क्षेत्रीय आवश्यकताओं पर चर्चा की। उन्होंने हावड़ा एवं मालदा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले अपने क्षेत्र की समस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया और विश्वास जताया कि समस्याओं के समाधान और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी।
उन्होंने राजमहल संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों में आधुनिक अग्रभाग, सर्कुलेटिंग एरिया एवं पैदल मार्गों का विकास, लंबी ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म का विस्तार, उच्च कोटि के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, रिजर्व लाउंज, एग्जीक्यूटिव लाउंज, महिला प्रतीक्षालय,
आधुनिक पे एंड यूज टॉयलेट, स्टेशनों का सौंदर्यीकरण तथा नई ट्रेनों के परिचालन जैसी यात्री सुविधाओं के लिए महाप्रबंधक को एक पत्र भी सौंपा। उल्लेखनीय है कि मालदा के प्रभारी डीआरएम ने हाल ही में साहिबगंज और राजमहल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था और वरीय रेल अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए थे।
0 Response to "राजमहल सांसद विजय हांसदा ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कोलकाता से की मुलाकात"
Post a Comment