6 या 7 सितंबर: कब है अनंत चतुर्दशी? जानिए सही तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व
हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी का विशेष महत्व है। आपको बता दें कि अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश उत्सव का समापन होता है। इस दिन गणपति को विदा किया जाता है और उनको पवित्र नदी में विसर्जन किया जाता है।
वहीं, इस दिन व्रत रखने और कथा पाठ करने से कई गुना पुण्य मिलता है। पुराणों के मुताबिक, वनवास के दौरान पांडवों ने भी अनंत चतुर्दशी या अनंत चौदस का व्रत रखा था, जिसके बाद ही उनके कष्ट खत्म हुए थे। ये त्यौहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।
इस साल अनंत चतुर्दशी का त्यौहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा। वहीं इस दिन रवि योग भी बन रहा है और कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं। वैदिक पंंचांग के अनुसार अनंत चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 6 सितंबर को सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर होगी और 7 सितंबर को मध्यरात्रि 1 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 6 सितंबर को ही अनंत चतुर्दशी का त्यौहार मनाया।
0 Response to "6 या 7 सितंबर: कब है अनंत चतुर्दशी? जानिए सही तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व"
Post a Comment