अब होगी सुपर-4 की जंग, क्या भारत 9वीं बार रचेगा एशिया कप का इतिहास?
एशिया कप 2025 अब अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद अब टूर्नामेंट सुपर-4 में दाखिल हो चुका है। यहीं से तय होगा कि कौन-सी दो टीमें 28 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी।
19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा। इसके अगले दिन, यानी 20 सितंबर से सुपर-4 की शुरुआत होगी। इस चरण में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश – ये चार टीमें 3-3 मुकाबले खेलेंगी। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 28 सितंबर को खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
भारत के सामने असली चुनौती
ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी ताकत का परिचय दिया। हालांकि असली परीक्षा अब सुपर-4 में होगी, जहां उसे तीन दिग्गज एशियाई टीमों – पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से भिड़ना है। हर मैच फाइनल का टिकट पाने के लिहाज से बेहद अहम साबित होगा।
भारत के सुपर-4 मुकाबले
-
21 सितंबर – भारत vs पाकिस्तान (दुबई): भारत-पाकिस्तान का टकराव हमेशा हाई-वोल्टेज रहा है। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। अब सुपर-4 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
-
24 सितंबर – भारत vs बांग्लादेश (दुबई): बांग्लादेश अपनी बैलेंस टीम और उलटफेर करने की क्षमता के लिए जाना जाता है। लिटन दास की कप्तानी वाली इस टीम में मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
-
26 सितंबर – भारत vs श्रीलंका (दुबई): श्रीलंका ने अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच जीतकर क्वालिफाई किया है। ऐसे में भारत और श्रीलंका का मुकाबला टीम इंडिया के लिए असली फाइनल जैसा होगा।
क्या रचेगा भारत नया इतिहास?
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक शानदार लय में दिखाई दी है। मजबूत बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के संतुलन के साथ भारत इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम आठ बार एशिया कप जीत चुकी है और इस बार उसकी नजर 9वीं ट्रॉफी पर है।
सुपर-4 का पूरा शेड्यूल
-
20 सितंबर – बांग्लादेश vs श्रीलंका
-
21 सितंबर – भारत vs पाकिस्तान
-
23 सितंबर – पाकिस्तान vs श्रीलंका
-
24 सितंबर – बांग्लादेश vs भारत
-
25 सितंबर – बांग्लादेश vs पाकिस्तान
-
26 सितंबर – भारत vs श्रीलंका
-
28 सितंबर – फाइनल
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क
0 Response to "अब होगी सुपर-4 की जंग, क्या भारत 9वीं बार रचेगा एशिया कप का इतिहास?"
Post a Comment