बरहरवा–भागलपुर रेल रूट पर तीसरी और चौथी लाइन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी
साहिबगंज होकर बरहरवा से भागलपुर बिछेगी तीसरी और चौथी रेल लाइन, रेलवे बोर्ड ने दी परियोजना को मंजूरी
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा से भागलपुर के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने की बड़ी परियोजना को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। अब सिर्फ केंद्रीय कैबिनेट से हरी झंडी मिलनी शेष है। चार वर्षों की समयावधि में इसे पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
रेलवे मुख्यालय ने इस योजना की फाइल 2024 में रेलवे बोर्ड को भेजी थी। दिसंबर 2022 से लगातार दो वर्षों तक इस रूट पर सर्वे हुआ और परियोजना पर कुल 3885.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले इस योजना की लागत 4509.32 करोड़ रुपये आंकी गयी थी, लेकिन रेलवे बोर्ड ने री-इस्टीमेट के बाद इसे घटाकर मंजूरी दी है।
फिलहाल मालदा से किऊल तक केवल दो लाइनें हैं। ट्रैक की कमी से दिल्ली-अगरतला, विक्रमशिला, तिनसुकिया एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार 100–110 किमी/घंटा से अधिक नहीं हो पाती। बरहरवा से भागलपुर तक का सफर फिलहाल 2 से 3 घंटे लेता है।
नई लाइन बिछने के बाद ट्रेनों की स्पीड में वृद्धि होगी और लेट-लतीफी की समस्या काफी हद तक दूर होगी। इस परियोजना के तहत कुल 129.2 किलोमीटर रेल ट्रैक बिछाई जाएगी। हावड़ा जोन के जेनरल मैनेजर ने निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट दी थी और साहिबगंज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस योजना के शीघ्र क्रियान्वयन की बात कही थी।
क्या कहते हैं अभियंता?
इस संबंध में सहायक अभियंता वेदव्यास शरण ने बताया कि तीसरी और चौथी लाइन बिछाने पर सहमति बन चुकी है। इसकी विस्तृत जानकारी भागलपुर कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा दी जाएगी। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इस ऐतिहासिक परियोजना पर काम की शुरुआत होगी, जिससे गंगा पार के रेल यात्रियों को भी तेज और निर्बाध सफर का लाभ मिलेगा।
परियोजना एक नज़र में:
रूट: बरहरवा – भागलपुर
लंबाई: 129.2 किलोमीटर
लागत: 3885.42 करोड़ रुपये
समय सीमा: 4 साल
मौजूदा ट्रैक: 2 लाइनें
नई लाइनें: तीसरी और चौथी
लाभ: तेज़ रफ्तार ट्रेनें, लेट-लतीफी में कमी, व्यापारियों और यात्रियों को बेहतर सुविधा, रेलवे की आय में वृद्धि, समय की बचत।
0 Response to "बरहरवा–भागलपुर रेल रूट पर तीसरी और चौथी लाइन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी"
Post a Comment