जिला कांग्रेस कमिटी की अहम बैठक संपन्न, साहिबगंज ऑब्जर्वर टोकिया प्रभु के आगमन को लेकर हुई चर्चा


जिला कांग्रेस कमिटी की अहम बैठक संपन्न, साहिबगंज ऑब्जर्वर टोकिया प्रभु के आगमन को लेकर हुई चर्चा

साहिबगंज : जिला कांग्रेस कार्यालय, साहिबगंज में जिला कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष बरकतउल्लाह खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत चल रहे कार्यक्रमों और नए जिला अध्यक्ष के चयन हेतु AICC द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर टोकिया प्रभु के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई।

जिलाध्यक्ष बरकतउल्लाह खान ने कहा कि टोकिया प्रभु 5 सितंबर 2025 को साहिबगंज जिला में आगमन करेंगे और 8 दिनों तक प्रवास करेंगे। इस दौरान वे जिले में चल रहे संगठन सृजन से संबंधित सभी कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे और जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चुनावी प्रक्रिया के तहत सभी प्रखंडों का दौरा करेंगे।

बैठक में टोकिया प्रभु के कार्यक्रम को सफल बनाने और प्रत्येक प्रखंड में उनके कार्यक्रम से संबंधित जगह का चयन करने के लिए चर्चा की गई। बैठक में कई कांग्रेसजनों ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में मुर्शाद अली, बासुकीनाथ यादव, मो. कलीमुद्दीन, शशांक शेखर गुहा, सरफ़राज़ आलम, नित्यानंद गुप्ता, नदीम इख़लाक़, मो. कमरुल, रंजीत टुडू, मो. रिज़वान, मो. रियाज़, मो. अज़ीज़, अली कुरैशी, सतीश कुमार पासवान, निरंजन रॉय, राशिद खान, दिनेश प्रसाद सिंह, देवराज सिंह, मो. नौशाद, हराधन तुरी, कौशर आलम, मो. फरीद, रक़ीब आलम, मो. शाहबाज़ अंसारी, मो. गुफरान, सोनू ओझा, सहित अन्य दर्जनों कांग्रेसजन शामिल रहे।


रिपोर्ट: अनूप साह | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "जिला कांग्रेस कमिटी की अहम बैठक संपन्न, साहिबगंज ऑब्जर्वर टोकिया प्रभु के आगमन को लेकर हुई चर्चा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel