स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, जांच के बाद आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित
काल्पनिक तस्वीर |
साहिबगंज: बाल गृह और सखि वन स्टॉप सेंटर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों महिला, पुरुष और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में रोगियों को जांच के बाद आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क वितरित की गई। शिविर का नेतृत्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमित कुमार कर रहे थे।
स्वास्थ्य जांच शिविर में ब्लड शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। अधिकतर मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ऐसे शिविरों से मरीजों को समय पर इलाज मिल जाता है और वे झोलाछाप और नीम हकीम डॉक्टरों के शोषण से बच जाते हैं।
डॉक्टर अमित कुमार ने कहा कि आयोजित शिविर में सात बच्चे, एक महिला व आठ कर्मचारियों सहित अन्य लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ। शिविर में लैब टेक्नीशियन, एएनएम सिलवंती सोरेन, निखत परवीन, अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी सहित अन्य स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही।
0 Response to "स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, जांच के बाद आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित"
Post a Comment