साहिबगंज में 15 अक्टूबर तक चलेगा हस्ताक्षर अभियान, हर पंचायत से 400 हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य


साहिबगंज में 15 अक्टूबर तक चलेगा हस्ताक्षर अभियान, हर पंचायत से 400 हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य

साहिबगंज : कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोरी के खिलाफ जिले भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची में सुधार और मताधिकारों की रक्षा करना है। इस अभियान के तहत जिले के हर पंचायत से 400 हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य रखा गया है,

जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान ने बरहरवा प्रखंड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार व गड़बड़ियों को दूर करने और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए जिला स्तर पर जल्द ही हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए हर पंचायत में 400 हस्ताक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हमें जागरूक रहना होगा।   

बैठक में राजमहल प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर, महासचिव मोहम्मद सिफ़रान अख़्तर समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महासचिव सिफ़रान अख़्तर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने, विपक्ष की आवाज को मजबूत करने और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए काम कर रही है।

कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को उठाने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए सदैव तैयार है। वहीं, राजमहल प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग करने का प्रयास करेगी।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में 15 अक्टूबर तक चलेगा हस्ताक्षर अभियान, हर पंचायत से 400 हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel