कुत्ते के हमले से शख्स घायल, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
साहिबगंज : अंजुमन नगर में इन दिनों एक शख्स के पालतू कुत्ते का आतंक छाया हुआ है। 28 अगस्त को पूनम देवी के पालतू कुत्ते ने वहीं के रहने वाले जयनारायण गुप्ता को काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जयनारायण ने जिरवाबाड़ी थाना पहुंचकर कुत्ते मालिक के खिलाफ मामले की शिकायत दर्ज कराया।
पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 167/25 दर्ज की। पीड़ित जयनारायण ने बताया कि कुत्ता अचानक उस पर हमला कर दिया, और जब वह घटना की जानकारी देने गया तो उल्टा उसे ही धमकियां मिलीं। उसने कहा कि पालतू कुत्ता खुले में घूम रहा है और लोगों को काट रहा है।
जयनारायण शिकायत करने पहुंचे तो परिजनों ने जयनारायण से बदसलूकी की। उसके बाद उसने जिरवाबाड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिरवाबाड़ी थाना ने जयनारायण के तहरीर पर कुत्ता मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी पालतू जानवर से कोई हमला होने पर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
0 Response to "कुत्ते के हमले से शख्स घायल, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज"
Post a Comment