दुर्गा पूजा व विसर्जन पर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती, लगातार भ्रमणशील के आदेश


संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों पर रहेंगी पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती, थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहने के आदेश

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों पर रहेंगी पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती, थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहने के आदेश

साहिबगंज : दुर्गा पूजा त्यौहार और प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हेमन्त सती के कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों के साथ-साथ चौक-चौराहों, गालियां-मोड़ों, मोहल्लों और धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती होगी और सभी कर्मी जल्द ही अपनी ड्यूटी पर तैनात होंगे।

इस अवसर पर सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। जुलूस के दौरान सुरक्षा से संबंधित हर जानकारी संबंधित मजिस्ट्रेट अपने वरीय अधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक, ग्रीन होटल, कुलीपाड़ा, हबीबपुर, घाट लाइन, पुरानी साहिबगंज, कमल टोला, पूर्वी फाटक, चैती दुर्गा मोड़, टमटम स्टैंड, रसूलपुर दहला, गुल्ली भट्ठा, एलसी रोड, चौक बाजार,

तालबन्ना, कलिंगा होटल, बाटा रोड, तथा जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनशाही, अंजुमन नगर, पश्चिम रेलवे फाटक, हटिया स्थित दुर्गा मंदिर, मजहर टोला, श्रीराम चौकी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज, मुस्लिम टोला, छोटी व बड़ी कोदरजन्ना, सकरीगली, लालबथानी, बलुआ दियारा, सकरीगली स्थित पठान टोली के साथ ही गंगा नदी थाना क्षेत्र के मकई टोला, पिलहर टोला, रामपुर,

टोपरा और कारगिल दियारा सहित कई इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने का आदेश जारी किया गया है। इन स्थानों पर एक मजिस्ट्रेट, एक सब इंस्पेक्टर, एक हवलदार, चार पुलिस बल, चार लाठी बल और महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी।

संयुक्त आदेश में उल्लेख किया गया है कि जुलूस शुरू होने से पूर्व ही सभी थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक सूचना संग्रह का कार्य करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे। साथ ही प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के सभी जुलूसों व अन्य गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाए रखेंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "दुर्गा पूजा व विसर्जन पर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती, लगातार भ्रमणशील के आदेश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel