ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना पड़ेगा महंगा, डिलीवरी फीस पर 18% GST
जीएसटी काउंसिल ने फूड डिलीवरी ऐप की डिलीवरी फीस पर अब 18 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया है। यह टैक्स जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियों के मार्जिन और मुनाफे को प्रभावित करेगा। जोमैटो व स्विगी इस शुल्क के बोझ को ग्राहकों पर डाल सकती है।
अगर ऐसा हुआ तो ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना महंगा हो सकता है। पहले डिलीवरी फीस पर कोई टैक्स नहीं लगता था। जोमैटो व स्विगी दोनों कंपनियां अपने मार्जिन पर पड़ने वाले प्रभाव की भरपाई के लिए अतिरिक्त लागत का बोझ उपभोक्ताओं पर डालने की संभावना पर विचार कर रही हैं।
जीएसटी की नई दरों को लेक ये फूड डिलीवरी ऐप प्लेटफ़ॉर्म अभी सरकार की इस अधिसूचना का अध्ययन कर रहे हैं, ताकि मार्जिन, प्राइसिंग और वर्किंग कैपिटल पर इसके प्रभाव का आकलन किया जा सके। इस बीच, विशेषज्ञों का कहना है कि फ़ूड डिलीवरी कंपनियों को इसका सीधा असर झेलना पड़ सकता है,
क्योंकि डिलीवरी उनकी मुख्य सेवा है, जबकि क्विक कॉमर्स या ई-कॉमर्स में इसे सामान की आपूर्ति का एक सहायक माना जाता है। हालांकि, दोनों कंपनियों की सब्सक्रिप्शन योजनाओं के सदस्य, स्विगी वन और ज़ोमैटो गोल्ड पर इसका सीधा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इन्हें वैल्यू एडेड सर्विसेज माना जाता है।
0 Response to "ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना पड़ेगा महंगा, डिलीवरी फीस पर 18% GST"
Post a Comment