सदर एसडीपीओ ने की अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता, वारंट, सम्मन, कुर्की के तामिला एवं निष्पादन पर जोर


सदर एसडीपीओ ने की अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता, वारंट, सम्मन, कुर्की के तामिला एवं निष्पादन पर जोर

साहिबगंज : अनुमंडल पुलिस कार्यालय में गुरुवार को सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें साहिबगंज जिला के सभी थाना प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में सभी थाना प्रभारियों को कांडों के गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं निष्पादन हेतु गहन समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। सभी वारंट, सम्मन, कुर्की का तमिला एवं निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही दुष्कर्म एवं पॉक्सो से संबंधित कांड का ससमय निष्पादन करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सभी थाना के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल के विरुद्ध समयबद्ध कार्य योजना पर चर्चा की गई। सड़क दुर्घटना को कम करने की दिशा पर भी चर्चा हुई। गृह भेदन के कांडों को उद्भेदित करने, नियमित वाहन जांच, रात्रि गश्ति बढ़ाने सहित कई अहम निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए।

वहीं, पर्व-त्यौहार को देखते हुए सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने को लेकर भी अहम निर्देश दिए गए। मौके पर एससीएसटी थाना प्रभारी सनी डेविड, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश पांडे, बोरियो थाना प्रभारी पंकज कुमार, इंस्पेक्टर नुनु देव राय, प्रवीण भास्कर सहित कई अन्य छोटे-बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सदर एसडीपीओ ने की अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता, वारंट, सम्मन, कुर्की के तामिला एवं निष्पादन पर जोर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel