प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने दी शुभकामनाएं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने दी शुभकामनाएं

साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि गरीबों को अपने घर का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई, जिसके तहत मार्च 2025 तक 4.21 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं।

आयुष्मान भारत योजना लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए शुरू की गई, जिसमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया। 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए पीएम सूर्यघर योजना शुरू की गई। देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए पीएम जन धन योजना शुरू की गई।

आगे उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए पेंशन पक्की करने के लिए अटल पेंशन योजना शुरू की गई। गरीबों को चूल्हे के धुएं से राहत देने और स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई।

देश की सबसे सस्ती लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में से एक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना शुरू की गई। किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई। आगे उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने देश के विभिन्न वर्गों के लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर हिंदू धर्म रक्षा मंच ने दी शुभकामनाएं"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel