बरहेट के पहाड़ से भारी मात्रा में पेड़ के तख्त ज़ब्त, देर रात तक वन विभाग की छापेमारी जारी
साहिबगंज : जिले के बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत करमर्टोक पहाड़ क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की। वन विभाग के पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि पहाड़ी इलाके में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर लकड़ी का भंडारण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में काटे गए पेड़ों के तख्त बरामद किए गए।
अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लकड़ी तस्करों की पहचान की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि अवैध लकड़ी कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में वन विभाग के कई कर्मचारी और पुलिस बल शामिल थे। अवैद्य लकड़ी की बरामदगी के लिए देर रात तक कार्रवाई जारी रही।
इधर जिला वन पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने कहा कि पेड़ों की कटाई एक गंभीर मुद्दा है, जो न केवल पर्यावरण को प्रभावित करता है, बल्कि वन्यजीवों के आवासों को भी खतरे में डालता है। उन्होंने कहा कि पेड़ काटने वाले की पहचान की जा रही है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "बरहेट के पहाड़ से भारी मात्रा में पेड़ के तख्त ज़ब्त, देर रात तक वन विभाग की छापेमारी जारी"
Post a Comment