झाड़-फूंक, जादू-टोना व डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध की हत्या, पेड़ से बांधकर लाठी - डंडों से पिटाई


झाड़-फूंक, जादू-टोना व डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध की हत्या, पेड़ से बांधकर लाठी - डंडों से पिटाई

साहिबगंज : झारखंड में डायन-बिसाही के नाम पर हत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला साहिबगंज जिला के तीनपहाड़ से आई है, जहां तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के टेलोटोक गांव में डायन-बिसाही के आरोप में एक 60 वर्षीय व्यक्ति गुईया पहाड़िया की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

आरोप है कि गुईया पहाड़िया ने गांव के प्रधान पर जादू-टोना किया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में प्रधान के परिजनों और ग्रामीणों ने गुईया पहाड़िया पर झाड़-फूंक, जादू-टोना और डायन-बिसाही करने का आरोप लगाया था।

शनिवार को गांव वालों और प्रधान के परिजनों ने एक पंचायत बुलाई, जहां गुईया पहाड़िया को दोषी ठहराया गया। बाद में पंचायत के बाद प्रधान के परिजनों ने गुईया पहाड़िया को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पत्नी चांदी पहाड़िन ने प्रधान के बेटे और बहू सहित अन्य परिजनों पर डायन बिसाही के आरोप में उनके पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "झाड़-फूंक, जादू-टोना व डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध की हत्या, पेड़ से बांधकर लाठी - डंडों से पिटाई"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel