"स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार" अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित
"स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार" अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित, कुल 29 में से 15 यूनिट रक्त महिलाओं ने किया दान
साहिबगंज : महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार" अभियान के तहत राजमहल प्रखंड के ख़ुटहरी पंचायत अंतर्गत जयराम डांगा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया, जिससे कुल 29 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 15 यूनिट रक्त का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने इसे समाज में सकारात्मक सोच और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाला कार्य तथा ग्रामीण स्तर पर महिला सशक्तिकरण व जागरूकता का प्रेरणादायक अनुभव बताया।
0 Response to ""स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार" अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित"
Post a Comment