डीजीपी का सख्त फरमान : थानों से हटेंगे निजी चालक और मुंशी
डीजीपी का सख्त फरमान : थानों से हटेंगे निजी चालक और मुंशी, "साहिबगंज जिले के थानों से निजी चालक और मुंशी कब हटेंगे"
साहिबगंज : झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने राज्य भर के सभी थानों से निजी चालक और मुंशी को तत्काल हटाने का आदेश जारी किया है। डीजीपी ने सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि अब थानों में केवल सरकारी चालक और नामित मुंशी से ही कार्य लिया जाएगा।
एसपी ने आदेश का पालन करते हुए जिले के सभी थाना और ओपी में कार्यरत निजी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। औचक निरीक्षण में कई थानों में निजी व्यक्तियों से चालक और मुंशी का काम लिए जाने की पुष्टि हुई थी, जिसे नियमों के खिलाफ माना गया।
आदेश में चेतावनी दी गई है कि भविष्य में किसी थाना या ओपी में निजी व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। परिवहन शाखा को भी निर्देश दिया गया है कि जिन थानों में सरकारी चालक उपलब्ध नहीं हैं,
वहां जल्द से जल्द प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए। इस सख्त कदम के बाद थानों में निजी कर्मियों पर निर्भरता खत्म होगी और कार्य पूरी तरह सरकारी कर्मचारियों से ही कराया जाएगा। वहीं, लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा है कि “साहिबगंज जिले के थानों से निजी चालक और मुंशी कब हटेंगे?”
0 Response to "डीजीपी का सख्त फरमान : थानों से हटेंगे निजी चालक और मुंशी"
Post a Comment