साहिबगंज पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामग्री बरामद


नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री जब्त

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब बनाने की सामग्री जब्त

साहिबगंज : जिले के रांगा थाना पुलिस ने शिवापहाड़ में एक किराये के मकान में छापेमारी कर नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने के केमिकल, खाली बोतलें, नकली ब्रांडेड स्टीकर और ढक्कन बरामद किए हैं।

पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली केमिकल, ब्लू इंपीरियल, रॉयल स्टैग और बी7 शराब कंपनी की 202 बोतलें बरामद की। साथ ही चार विभिन्न कंपनियों के 1088 पीस बोतल का ढक्कन, 432 पीस खाली बोतलें, विभिन्न शराब कंपनियों के 1296 स्टीकर, 20 लीटर स्प्रिट तथा शराब का रंग तैयार करने वाला 100 एमएल का बोतल भी बरामद किया गया।

रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, शराब बनाने का सामान कहां से लाया गया था और क्या नकली शराब सरकारी दुकानों में भी सप्लाई की जाती थी?


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामग्री बरामद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel