सभी टोटो चालक नीले रंग की व ऑटो चालक खाकी रंग की पहनेंगे यूनिफॉर्म


सभी टोटो चालक नीले रंग की व ऑटो चालक खाकी रंग की पहनेंगे यूनिफॉर्म, 18 सितम्बर से लागू होगा नियम

सभी टोटो चालक नीले रंग की व ऑटो चालक खाकी रंग की पहनेंगे यूनिफॉर्म, 18 सितम्बर से लागू होगा नियम

साहिबगंज : जिला प्रशासन व नगर परिषद ने जिले में परिचालित सभी ई रिक्शा और ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड यूनिफॉर्म सख्ती से लागू करने की योजना बनाई है। तय समय सीमा के बाद सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

इसके लिए सभी ई रिक्शा और ऑटो चालकों को नगर परिषद में निबंधन कराने को कहा गया है। सजा से बचने के लिए चालक अपना दो स्टाम्प साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड की फोटो कॉपी नगर परिषद में जमा करवा कर गाड़ी का निबंधन करा लें।

जिला प्रशासन की ओर से पुलिस लाइन में पहचान पत्र धारक और निबंधित वाहन चालकों को यूनिफॉर्म के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 18 सितम्बर से सभी टोटो चालकों के लिए नीले रंग की पैंट-शर्ट और ऑटो चालकों के लिए खाकी रंग की वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

जिन टोटो और ऑटो चालकों का नगर परिषद में निबंधन नहीं होगा, उन वाहनों का 18 सितम्बर से परिचालन नहीं करने दिया जाएगा। सभी नियम 18 सितम्बर से लागू हो जाएंगे।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "सभी टोटो चालक नीले रंग की व ऑटो चालक खाकी रंग की पहनेंगे यूनिफॉर्म"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel