साहिबगंज में 'नल जल योजना' बनी लोगों के लिए मुसीबत, खोदे गए गड्ढों से राहगीर और वाहन चालक परेशान


साहिबगंज में 'नल जल योजना' बनी लोगों के लिए मुसीबत, खोदे गए गड्ढों से राहगीर और वाहन चालक परेशान

साहिबगंज : बरसात के दिनों में 'नल जल योजना' के लिए सड़कों के नीचे पाइप डालने का काम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। योजना के दौरान खोदे गए गड्ढे राहगीरों, खासकर बच्चों के लिए खतरे बन गए हैं, जिससे आवागमन में बाधा आ रही है।

सदर प्रखंड में 'जल नल योजना' की पाइप लाइन बिछाने से ग्रामीण परेशान हैं। पाईप डालने के बाद सड़कों की मरम्मत न होने से कीचड़ और गड्ढों में गुजरना मुश्किल हो गया है। ठेकेदारों द्वारा सड़क की मरम्मत न करने के कारण ये गड्ढे और भी खतरनाक हो गए हैं,

जिससे लोगों को चोट लगने और वाहनों के फंसने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

बता दें कि पाइप बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया है, जिस कारण बरसती पानी से गड्ढे कीचड़ में तब्दील हो गए हैं। ग्रामीण इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कीचड़ के कारण रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

इन गड्ढों की वजह से क्षेत्रों में कीचड़ और गंदगी फैल रही है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा हो रही हैं। बीते दिनों सदर प्रखंड के जिरवाबाड़ी में इस योजना के तहत सारे रास्ते खोद दिए गए। दो दिनों तक पूरी तरह आवागमन बाधित रहा।

खोदे गए गड्ढों की मरम्मती न तो एजेंसी, न ठेकेदार और न ही नगर परिषद की ओर से अब तक कराई गई है। कुल मिलाकर कहें तो सड़कें अब जर्जर और जानलेवा हो गई हैं। पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत की मांग स्थानीय लोगों ने संबंधित एजेंसी, जनप्रतिनिधियों और नगर परिषद के अधिकारियों से की है।


रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज | साहिबगंज न्यूज डेस्क

0 Response to "साहिबगंज में 'नल जल योजना' बनी लोगों के लिए मुसीबत, खोदे गए गड्ढों से राहगीर और वाहन चालक परेशान"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel