राजमहल विधायक ने विद्यालयों के निर्माण कक्ष का किया शिलान्यास
राजमहल विधायक ने विद्यालयों के निर्माण कक्ष का किया शिलान्यास, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया
राजमहल : गुरुवार को विधायक एमटी राजा उर्फ ताजुद्दीन ने राजमहल प्रखंड के मंगलहाट स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय एवं उधवा प्रखंड के इंग्लिश में राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में क्रमशः 69.11 लाख एवं 69 लाख के लागत से 6 अतिरिक्त कक्षा भवन का निर्माण हेतु शिलान्यास किया।
साथ ही मंगलहाट के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में वर्ष 2025 में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान विधायक राजा टिकाटोला गांव के ग्रामीणों की समस्या से भी अवगत हुए।
क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर उन्होंने 100 केवीए के दो नए ट्रांसफार्मर को तुरंत लगाने हेतु बिजली विभाग को निर्देशित किया। इस दौरान युवा सचिव मोहम्मद मारुफ़ उर्फ गुड्डू, प्रखंड अध्यक्ष अनसुर रहमान, प्रखंड सचिव दुर्गा प्रसाद मंडल,
नगर अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद, पुर्व युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ठाकुर, सुवेश मंडल, अजय मंडल, अजय दास, सुभाष चंद्र दास, गोपाल मंडल, प्रकाश मंडल, मुर्शीद राजा, काजू मल्लिक प्रधानाचार्य देवकांत कुमार,
थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, कोषाध्यक्ष अब्दुल शेख, केंद्रीय समिति सदस्य एखलाकुर रहमान, जिला सह सचिव काजू मल्लिक, कांग्रेस जिला महासचिव ऐनुल हक अंसारी, कौशर शेख, सद्दाम हुसैन, मदन मंडल, अली कमीशन, जहांगीर अली,नेहरूल इस्लाम, सहीदुल रहमान, वाहिद इस्लाम, अशोक मंडल, जमाल शेख, एहसान अली सहित अन्य मौजूद थे।
0 Response to "राजमहल विधायक ने विद्यालयों के निर्माण कक्ष का किया शिलान्यास"
Post a Comment